उदास जिंदगी शायरी – Udas Zindagi Shayari In Hindi 2Line

10 months ago 515

उदास जिंदगी शायरी व्यक्ति को अपने जीवन की उदासी और चुनौतियों के साथ सामर्थ्यपूर्ण रूप से निबटने की क्षमता प्रदान करती है। इसके माध्यम से हम अपनी भावनाओं को साझा करते हैं और संवेदनशीलता के साथ उन्हें समझते हैं। उदास जिंदगी शायरी एक सांगीतिक तार की तरह है, जो हमें उत्साह और साहस देती है जीवन के सभी पहलुओं को स्वीकार करने के लिए।

उदास जिंदगी शायरी

अपने ही लोगो से रूठ गया हूँ,
ऐ जिंदगी तेरे अशुलों से मैं उब गया हूँ। 

Apne hi logo se rooth gaya hun
Ye zindagi tere ashoolo se mai oob gaya hun.

उदास मन को और उदास मत कर
ये जिंदगी बड़े काम की है, इसे बर्बाद मत कर।

udas man ko aur udaas mat karउदास जिंदगी शायरी image

बस मेहनत और सोच से ही सब कुछ नहीं बदलता,
किस्मत के आगे किसी और का नहीं चलता।

Bas mehnat aur soch se hi sab kuchh nahi badalta
Kismat ke aage kisi aur ka nhai chalta.

कठिनाइयों को स्वीकार करो ना किसी का इंतजार करो,
संकल्प बना लो अपने मन में हर परिस्थिति को पार करो। 

kathinaiyon ko swikaar karo na kisi ka intezaar karo

Kathinaiyon ko swikaar karo na kisi ka intejaar karo
sankalp bana lo apne man me har paristhiti ko paar karo.

ए जिंदगी तेरे कायदे भी बड़े अजीब है
सब्र के मीठे फल के चक्कर में वक्त गवाना कहाँ तक ठीक है। 

ख्वाहिसों के दौर में सब मंजूर है,
अब तलब किसकी सब कुछ से दूर है
अब खता किसकी करू इससे हैरान हूँ
मिल गया जो तकदीर में सब मंजूर है। 

khwahisho ke daur me sab manjoor haiउदास जिंदगी शायरी image

हर शाम जिंदगी ये बता कर जाती है, खुश रहो दिन भर,
क्योकि जिंदगी की शाम भी इक दिन ढल जाती है। 

har shaam zindagi ye batakar jaati hai

कभी कुछ समझते, कभी थोड़े हँसते, कभी कुछ बातों  को टाल गए
ये रिश्ते बचाते बचाते हम जिंदगी से हार गए। 

सारे सर्त कुबूल है तेरे ऐ जिंदगी तेरे दिए सारे गम भी भूल जाऊंगा,
बस उसे मेरे हिस्से में ला दे बस उसे मुझसे मिला दे।  

saare sart kubool hai tere ye zindagiउदास जिंदगी शायरी image

उम्मीद अब किसी से नहीं करते सब मतलबी निकल गए है,
मोहब्बत अब खुद से करता हु अब अपनी जिंदगी बदल रहे है।

इतना परेसान ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आयेंगे। 

जिंदगी के रास्तों पर अकेले चल रहा हूँ,
खुद गिरता हु ख़ुद सम्हाल रहा हूँ,
सफलता के रस्ते में कुछ गम है
कठिन है सफ़र मगर आगे बढ़ रहा हूँ।

zindagi ke raaste par akele chal raha hun

ये जिंदगी बड़ी ही खास है,
तू अपने कर्मो से बच रहा है, इसलिए उदास है। 

ना जाने मेरे दिन इतने क्यों उदास है,
ना कोई सफर है ना कोई पास है।   

खुद मुस्कुराना है अपनों को सम्हालना है,
लोगों का दर्द भी मिटाना है
अपनी मंजिल तक पहुचना है
हर सफ़र जारी रखना है।

ना हम उसके ना कोई हमारा नहीं,
तेरे सपनो से ज्यादा कुछ प्यारा नहीं।

तुम हमसे मन बहलाने के लिए बात करोगे
उदास जरुर है आज-कल पर फिजूल नहीं है हम।

40+ परेशान जिंदगी शायरी – Zindagi Se Pareshan Shayari

खूबसूरत जिंदगी शायरी – Khubsurat zindagi Shayari in hindi 2 Line

Zindagi sad shayari 2 line | दिल को छू जाने वाली सैड शायरी

Udas zindagi shayari 2 line

दिल एक आईना है, यहाँ हर कुछ छिपाना पड़ता है दिल में
हो लाखो गम फिर भी महफ़िल में मुस्कुराना पड़ता है। 

dil ek aaina hai yahan har kuchh chhipana padta hai

 उदास होकर क्यों खुद को कोश रहा है,
जो इसकी वजह है उन्हें अभी तक क्यों छोड़ रख्खा है। 

udaas hokar kyo khud ko kosh raha haiउदास जिंदगी शायरी 2line image

एक सुकून की तलाश में बेचैनियाँ पाल ली हैं
और लोग कहते है हमने ज़िन्दगी सम्हाल ली है।

एक बात तू ठान ले जो तेरी जिंदगी में गम लाएगा
तू पहले उसे सबका सिखाएगा,
ना की ज़िन्दगी से हारकर लटक जायेगा।

ek baat tu than le jo teri zindagi me gam layega

जिस मोड़ पर खड़ा हूँ कुछ समझ नहीं आते है,
लोग भी झूठे है झूठ उनका वादा है,
टूट गया हूँ खुद से बता ऐ ज़िन्दगी और क्या इरादे है।

वो अपने काम से हमें मिलाने आये
हमने सोचा हमारी दुआएं कुबूल हो गयी।

दूर हो जाने से रिश्ते नहीं टुटा करते वक्त बदल जाता हैं,
पर यादे नहीं छूटा करते लोगों ने कहा मेरे सपने टूट गए
टूटते तो इरादे है जनाब, सपने नहीं टूटा करते।

Khubsurat Mohabbat Shayari – खूबसूरत मोहब्बत शायरी हिन्दी

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी: 2 Line, Boys, Girl, Dosti,Love

Sad Shayari😭 Life 2 line Boy and Girl

Read Entire Article