इस दुनिया में हर कोई अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकता है, आजकल के लोग अपने स्वार्थ के लिए ये कभी भी किसी को धोखा दे सकते हैं और कभी भी बदल जाते हैं.
इस कारण के लिए हुम्म्ने इस शायरी वेबसाइट में आपके लिए 40+ बदलते लोग शायरी हिंदी में लाये हैं. अपने रिश्तेदार हो या अच्छे अच्छे दोस्त हो वह अपने काम के वक़्त हमको याद करते हैं और जब हमारा काम उनसे होता है.
तो वह लोग मिनटों में रंग बदला देते हैं इसलिए इस पोस्ट ने बहत सारे बदलते लोग शायरी लिखे हे.
आप हमारा इस बदलते लोग शायरी, रंग बदलते लोग शायरी, Log Badalte hai Shayari को अपने WhatsApp या Facebook में मैं शेयर कर सकते हैं.
🎵Badalte Log Shayari Audio🎵
बदलते लोग शायरी
आगे से ठंडी हवा दी
पीछे से कड़ी धूप थीन जाने कही पीछे मोड़ दिया
और कड़ी धुप से में टकरा गया
सोचा था तुम हमदर्द हो मेरेपर पीछे से ऐसी बात कीबन गयी तुम बेदर्द मेरे लिए
लेनी थी तो जान ले जातीये दिल तोड़के चली गयीमेरी जान एसि बदल गयी कीमेरे सकल तक ही भूल गयी
तुम जैसी लाखों मिलेंगे हमेपर एक ही ख्याहिश हैतुम जैसे बदल कर छोड़ दिएऔर किसीने कभी तेरी जिंदगी न बदल दे
लोग है ही ऐसेतुम उनके ज़रुरत मईकाम आये तो रोज़ मिलतेऔर उनकी ज़रुरत पूरी होने सेतुमको पहचान भी नहीं पातेपूरी तरह से बदल ही जाते
कोनसी ख्वाहिस थी जो पूरी नहीं की
हमसे कुछ गलती हो गयीहोगी
गलती तो तुमको समझने मे हुई
तुम जैसी बदलते हुए लोग को तो
जिंदगी मे कभी घुष्ने नही देती
ये ज़माने के बारे मे सोचते ही डर लगता हैलोक ऐसे बदल जाते है कीउनसे मिलने के पहले से ही कलेजा तर जाती है
कास मैं भी तुम्हारी तरह हो पतातुम जैसी हमारे दिल तोड़ के बदल गएमई भी खाश ऐसे कर पताक्युकी कितना दर्द होता हैलोक बदलने से तुमको पता चलता
भगवान् करे ऐसा किसी के साथ न होक्युकी हम तो सहेलेंगेनही तो भरोषा दिल के बदल गए तोकुछ लोग जान भी गवाडेंगे
चाहे ये दुनिया मुझसे दूर क्यों न हो जाएतुमसे मै कभी नही मिलूँगातुम जैसी बदलते हुए लोगो का नकभी चेहरा तक भी नहीं देखूंगा
तुम चाहे हमसे औक़ात मैं बड़ी होपर इंसान तो हो नतुम चाहे बदल के असमान मे जितना भी ऊधोपैर ज़मीन मे एक दिन उतरगे न
हम कुछ गुना किए थे क्याजो इस तरह बदल गएतुम हमारे गुण तो बता देतेतुम्हारे बदलने से पहले हम बदल जाते
कोई परवा नही तुम बदल के हमसे दूर हो गएएक ही बात सोचते हैजिस इंसान को खोने के बाद मै रोया हूँएक दिन उसको पाने क लिए रोये थे
तुम बदल क दूर होने सेहम क्या मर जाएंगे?बहत है इस दुनिया मै तुम्हारे जैसेऔर किसी के साथ ही हम रिश्ते जुड़ लेंगे
कुछ लोग ऐसे ही बदलते हैप्यार तो हमसे ही करतेपर किसी और को चाहते
कुछ मत सोचो उस बेवाफ़ाई के बारे मेंऐसे आई थी कि जैसे कभी जाएगी नहीऔर ऐसे चली गयी की जैसी कभी आयेही नही
ऐसे कोई समस्या नहीं हैजिनका हल नही निकलताऔर बदले हुए लोग का चेहराकोई भी पहचान नहीं सकता
बदल गए हम उस बेवफा से प्यार करकेक्यों की सुरुवात तो उसने की थीलेकिन ख़तम हम कर गए
बदलता हुआ लोग सिर्फ एक ही बार धोखा दे सकता हैदूसरी बार नहींजब उसको धोखा मिलना शुरू हो जाता है नबार बार मिलता हैएक ही बार नहीं
हम तुमसे इसलिए प्यार करते थेकी तुम हमारे दिल मे थेतुम तो बदल गए थेअब दूसरी बार ए तो कैसे हम मिले
सुनते वक़्त के साथ ही इंसान बदलता हैआज वो सच हो गयाजिस इंसान के साथ बचपन मैं खेला करता थावो आज हमे पहचान नही पाया
कभी कभी डर लगता था कीतुमको कही न खो दूँअभी ये डर लगता है कीतुमसे कही मिलजाउ
कसूर नहीं था तुमको प्यार करने काकसूर तुम्हारा था हमे भूल जाने का
तुम बदल के हमे छोड़ गएअभी क्या सोचके बापस एहम क्या नहीं बदलेंगेहम भी कभी कभी बदलेंगेतुम्हारी ये मासूम सी चहरे को भूल के
व करता हूँ तुम्हारी कलाकारी काहमको उपाय ऐसे कीजैसे दौलत थी तुम्हारी बाप की
काश वो पल कभी न आयेजिस पल मैं नफरत हुआ थातुम्हारे चहरे को देखने क लिएअब तो पल बदला इंसान भी बदलेगाअब्ब नही मरते तुम्हारे प्यार के लिए
अब तुम्हारी कमी हुमको महसूस नहीं होगीक्यों की अब हम बदल गए होतुम्हारी तरह कोई और हमको चाहने लगी है
जिंदगी की भीड़ मईकितने लोग आये है और कितने गए हैतुम कोई नयी नहीं हो जो इसतरहा बदल गएतुम्हारे जैसे बघात लोगो के साथहम ऐसे लुका छुपी खेल चुके है
बदला हुआ वक़्त है बदला हुआ इंसान हैफिर पछतावा किस बात कासोच मे भी बदलाव आना ज़रूरी हैअब तो जिंदगी मे सुधार की कमी है
महसूस करने की बात हैजब लोग बदल जाते हैक्युकी काले बादल अंदर चाँद कभी नज़र नहीं आता
दर्द तब लगता है जब कोई अपना दूर होता हैलोग तो बदलते रहते हैलेकिन अपना बदल गए तो जान जाने लगती है
सिर्फ चार दिन की जिंदगी है येइस चार दिन मै कैसा बदलावो है येकितने यार अपने आप आते हैऔर कितने को बुलाये मगर चले जाते हैसिर्फ चार दिन की जिंदगी है ये
हमदर्द आते है साँस की तरहजो जिंदगी मै हमेशा के लिए रहतेऔर कुछ एते है बारिश की तरहबर्शते है खुसिया ये जिंदगी मईपैर इतना दर्द देके जाते कीपनि कमी नहि होते आँखों से
हमको पता नहीं था ये इंसान ऐसे बदल जाएगापर भगवान् से दुआ करते है कीजिस खुशी के लिए वो हमसे दूर हुएवो खुशी उनसे कभी न छिनलेक्यों की हमारे भरोषा जैसेनहीं तोड़े भरोषा और किसी का
खुशिया हमको इतना दे दी कीहर पल तुम्हारी यादें आयीपर ये मासूम सी चहरे पीछेइतना घमंड थी कीतुमको याद करना ही स्राप हो गयी