Good Morning Shayari in Hindi | सुबह की शायरी हिन्दी में 

9 months ago 677

Good Morning Shayari: हेलो दोस्तों, यहाँ पर आपको गुड मॉर्निंग पर कुछ बेहतरीन शायरी हिंदी में मिलने वाली है सुबह की ये शायरियां, good morning shayari hindi, motivational good morning quotes आप जिसे चाहे भेज सकते हैं । अब अपने दोस्तों और अपने करीबियों के दिन की शुरुआत इन दिल को  छू लेने वाली शायरी के साथ कर सकते है । इन शायरी को आप फेसबुक, व्हाट्सएप्प के स्टेटस पर लगा सकते हैं और शेयर कर सकते हैं।

सुबह की शुरुआत जितनी अच्छी होती हैं दिन उतना ही अच्छा होता है। दिन की शुरुआत एक ऐसी विचार के साथ करना चाहिए जिससे आपका पूरा दिन तरों ताज़ा रहे। आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां और स्टेटस यहाँ पर है जो आपके दिन की शुरुआत अच्छी तरह से करने में मदद करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं। Good Morning Status In Hind, Suprabhaat  संदेश के लिए  हर दिन एक अच्छी सोच के साथ शुरू करना चाहिए। सुबह का समय प्रत्येक मनुष्य के लिए लाभदायक होता है।

Good Morning Shayari in Hindi

“सुबह की किरने 🌅 बोल रही हैं,
नए रंग लाई हैं ख्वाबों की बातें।
खुशियों का सफर शुरू हो गया है,
आपके लिए लाया है नया सवेरा साथ।”🌄

subah ki kirne bol rahi hai

मंजिल मिले न मिले,
ये तो मुक्कदर की बात हैं,
हम कोशिश भी न करें,
ये तो गलत बात है।Good morning  


manjil mile na mile

ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो……….
“सुप्रभात” 🌅

na kisi ke aabhav me jio

जब आप फिक्र में होते हैं
तो आप जलते हैं,
जब आप बेफिक्र होते हैं
तो दुनिया 🌍 जलती है। सुप्रभात🌅

jab aap fikra me hote hai

एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है
इसलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हे दिल ❣️ से अपना मानते हैं।


ek dusre ke liye jeene ka

आपके अंदर एक सुबह है
जो फूटकर प्रकाश में आने का
इंतजार कर रही है।
सुप्रभात 🌅

aapke andar ek subah hai

जरूरत है तो बस शुरुआत करने की,
हर दिन एक शुभ दिन बन जाता है। 
सुप्रभात🌅। आपका दिन शुभ हो।

jarurat hai to bas shuruaat karne

ताज़ी हवा में फूलो 🌼की महक हो,
पहली किरण में चिडियों 🐤की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…..!!!

taji hawa me phoolo ki mahak ho

समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो,
चट्टान 🏔 जैसे इरादों के सामने वो घुटने टेक ही देती है।

samasya chahe kitni bhi badi

कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।
आपको नई सुबह 🌅 की शुभकामनाएं।

kal chahe kitna bhi bura tha

सुबह की सैर पूरे दिन के लिए वरदान है।
Good Morning. आपका दिन शुभ रहे।

subah ki sair pure din ke liye

संतान को पालना किसी
साधना से कम नहीं है,
इसलिए माता पिता की सेवा
किसी आराधना से कम नही हैं।

santan ko palna kisi saadhna

सुबह की शांति बहुत सारी उम्मीदें लाती है जो
रात की शांति की तुलना में अधिक आशापूर्ण होती है।


subah ki shanti bahut sari

हर सूर्यास्त हमारे जीवन से
एक दिन कम कर देता है
लेकिन हर सूर्योदय हमें
आशा भरा एक और दिन दे देता है।

har suryast hamare jeevan

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है,
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं……!!!


ye hamari suryoday sms seva hai

140+ Best Dosti Shayari in hindi | दोस्ती शायरी स्टेटस कलेक्शन

ज्यादातर लोग इसलिए
सफल नही हो पाते,
क्योंकि वो दूसरों की बातों में
ज्यादा ध्यान देते हैं।

jyadatar log isliye safal

आज से बेहतर कुछ नहीं
क्योंकि कल कभी आता नहीं
और आज कभी जाता नहीं।

aaj se behtar kuchh nahi

जिस अंधेरे से तुम घबरा रहे हो,
उस अंधेरे के पार उजाला ही उजाला है,
उठो अंधेरे को चीर कर उजाला गले लगा लो

jis andhere se tum ghabra rahe

जो आपको सही लगता है उसे करें और
अगली सुबह आप अपने बारे में
अच्छा महसूस करके उठेंगे। Good Morning

jo aapko sahi lagta hai

मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है। सुप्रभात 🌅


man hona chahiye kisi

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें……!!!

har subah teri muskurati rahe

Top 80+ Dosti Attitude Shayari & Status in hindi (2 line)

सुप्रभात शायरी हिन्दी 

अगर आप परिस्थिति नहीं बदल सकते
तो मन की स्थिति बदल कर देखो
सब कुछ बदल जाएगा। सुप्रभात।

ager aap paristhiti nahi badal sakte

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है।
आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है।
खुशियों के फूल हों आपके आंचल में,
ये मेरे होंठों पर पहली फरियाद होती है।


subah hote hi jab duniya

पैदल चलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है
पर कृपया पैरों से पैदल चले दिमाग से नहीं।


paidal chalna swasth ke liye laabhdayak hai

हर सुबह, आपके पास दो विकल्प होते हैं
अपने सपनों के साथ सोते रहना या
जागना और उनका पीछा करना। सुप्रभात।

har subah aapke paas do

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई………!!!

raat gujari fir mahkti subah aai

हमेशा याद रखना
बेहतर दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है

अच्छे काम करते रहिए,
चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे।
आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है
सूरज फिर भी उगता है।
आपका दिन शुभ हो 


achchhe kaam karte rahiye

प्यारी सी मीठी निंदिया के बाद
रात के हसीन सपनो के बाद
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ
आप हंसते रहें हमेशा अपनो के साथ

जो उम्मीद दूसरों से करते हो
वो खुद से करो और
ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो।
आपका दिन शुभ हो।

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं,
चाहू ना…. चाहू कितना भी यार,
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं……..!!!

har subah ki dhoop

आपकी मुस्कुराहट से ज़्यादा
सकारात्मक कुछ नही है
तो इसे फैलाने मे सोचना क्यु?
प्यार भरी मुस्कान के साथ सुप्रभात

मुझे पहले रात सबसे ज्यादा पसंद थी
लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ा होता जाता हूं,
मुझे सुबह में उतना ही अधिक खजाना
आशा और खुशी मिलती है।

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर
बातें रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते हैं
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
सुप्रभात


din beet jaate hain suhani

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको नयी सुबह,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं……..!!!

phoolo ne amrit ka jaam bheja

कोई काम कठिन नहीं होता
बस करने का तरीका सही होना चाहिए
निरंतर कर्म करने से
मुश्किल काम भी आसान हो जाता है।
सुप्रभात। आपका दिन मंगलमय हो।

हमेशा आगे बढ़ते रहो
चाहे जिंदगी एक दिन की ही क्यूं ना हो
कुछ करो और अपनी कमज़ोरियो
से भी बड़े बनो

नया दिन है, नई बात करो,
कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो।
Good Morning!+

naya din hai nai baat karo
50+ Khatarnak Attitude Shayari Status in Hindi 2023 [New]

हंसना हंसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।+
सुप्रभात


hasna hasana ye koshish hai

ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह,
जब आपकी Morning wish आ जाती है……..!!!
“Have A Nice Day”

जब एक नया दिन शुरू होता है,
तो मुस्कुराने का साहस करें।
सुप्रभात।

जब खुशिया बटोरते बटोरते थक जाओ
तो समझ जाना ख़ुशियाँ पाने मे नहीं बाँटने में है।

दुनियां उसी को सलाम करती है,
जो अपने लक्ष्य को प्रणाम करता है।


duniya usi ko salaam karti

Pages: 1 2

Read Entire Article