Love Quotes for Brother/भाई के लिए प्यार भरा शायरी और कोट्स – भाई और बहन का प्यार अनोखा होता है। वो दोनों हर रोज लड़ते है, झगड़ते है लेकिन वो दोनों के बीच में बहत ज़्यादा प्यार होता है जो टाइम के साथ बढ़ते ही चला जाता है।
अगर आप Love Quotes for Brother in Hindi को भेजना चाहतेहो यो हमारे पास आपके लिए बहत सारे भाई के लिए प्यार भरा कोट्स है।
इस पोस्ट में खास करते अप्पके भाइयो के लिए एक से एक अच्छा कोट्स है आप एशे आप के भाई के साथ Share कीजिये और आपके दोनों का बीच का प्यार ऐसे ही बढ़ते रहिये।
Love Quotes for Brother in Hindi
मेरे भाई मेरे जान मेरे सोना है तूमेरे दिल की अरमान भरी जान है तूअब तेरे शिवा कहा का मैं हूंमन करता है तेरे साथ ही रहूं
दिल की आहत को महसूस करते होना कहने पर भी दबा ले आते होछुपके से रोते हो सामने हसाते होखुद की दर्द को छुपाते रहते हो
मेरा भाई तुम हो रब से भी बडाजिस पल तुम मेरे पास है खड़ासामने मै आने से डरती है पीड़ा
तुम हो ही ऐसा जो हमारे दिल मैजो कुछ मांग सकता हूं मेरे हक मैंऔर कहा पाऊं तुम जैसी भाई को जीवन मैं
सब कुछ छोड़ के हमे अपनायाखुद भूखा रेहेके हमे खिलायाखुदा को मेरा लाखो शुक्रियामुझे तुम जैसे भाई को दिया
अनमोल सी ही हमरी रिश्ता हैमेरे खुशी की वजह तुमऔर तुम्हारे खुशी की वजह हम है
मेरे भाई जो मेरे हर जरूरतो को पुरी कीचाहे कुछ भी हो हालत वो हमेशा मेरे साथ ही रहीऔर ये प्यार भरी रिश्ते को हमेशा खुशी कि बरसात दिलाई
मेरी हर सांस मैं बसी हो तुमजिंदगी की हौसला बनी हो तुमचाहे जितने भी परिसानी आई , मेरे साथ खड़े थे तुम
मेरे हाथ पकड़ के चलना सिखायाकुछ मांगें बिना ही इतना कुछ दियातुम तो मेरे लिए भगवान सी हो भैयाजो मेरे हर कमियाबी की दीप जलाया
आसमान की तरह छाई रही होसूरज की तरह उजाला दी होखुद को पत्थर करके हमे इंसान बनाई होभैया तुम हमारे लिए हमारी जिंदगी से बड़ कर हो
और कुछ नही चाहते भैयाबहत कुछ हमारे लिए कियासिर्फ तुम्हारी होंठो मैं मुस्कान देखने को चाहा
इतना खयाल नहीं रखता कोई , जितना तुम रखाखुद को अंधेरा मै रख कर उजाला नही देता कोईजितना तुम दिया
सारी गलतियां मेरी माफ कीहमाशा होंठो पर मुस्कान दीफिर भी खुद की परवा नहीजितना हमारी की
हमारी गलती पर सजा तुमको मिलीफिर भी हमको जुदा ना कि गले लगाईतुम जैसा भाई कभी मिलेगी नहीमैं हर जनम जिऊ तुम्हारे साथ ही
खुद भूखा रेहेका हमको खिलायाखुद उजागर रिहेके हमे सुलायाकितना प्यारा भैया है मेराउनके शिवा क्या मेरा जीना
भाई ये जिंदगी सिर्फ तुम्हारी वजह से सांस लेती हैक्यू कि हम तुमको मोहब्बत इतने करते है
जिंदगी मैं बहत लोक आते जाते रहते हैलेकिन हाथ पकड़ कर चलना सिखाने वाला कोई नही होतासिर्फ भाई ही होता जो हाथ पकड़ के चलना सिखाता
लड़ने झगड़ने की रिश्ता है येबातो मै कड़वी ओर दिल मै प्यारक्यू कि भाई ही करती है बहनों की केयार
मेरी छाया की तरह रिहेता हैउसको जितना भी डांटू मुस्कुरा देता हैवो और कोई नही मेरा छोटा भाई है
नजर ना आए उसके बदमाशीना जानें उसके नटखट है कैसीहमेशा वो मुझे परिसान करता रहता हैफिर भी वो मुझे अच्छा लगता है
Love Quotes for Brother from Sister
अपने हाल तो पूछते रहते है ,खुद की हाल को बताते नहीना जाने किस मिट्टी से बनी है ,खुद की हाल का परवा नही
मागने से पहले ही आसमान से चांद ले आयेंगेक्यू की मेरे भैया मुझको जो इतना प्यार करतेवो मुझे बहन की तरह नही , धड़कन की तरह चाहते
खुसनासीब हुं मै जो तुम जैसा भाई मिलाजिंदेगी मैं कभी गम का छाया ना गिराहमेशा खुशी की एक किरण था जो जिन्देगी को रोशनी किया
हर कमियाबी के वजह तुम होहर मुसीबत की हाल होइतने कुछ मेरे लिए किए होभैया मेरा एक ही चाहत ,तुम्हरे कदम जिंदगी मै हमेशा हो
कैसे तुम पता कर लेते हो मेरे हर जरूरतों कोकैसे तुम एकला ही टाल देते हो मेरे हर मुसीबतों कोभैया तुम तो मेरे लिए भगवान जैसी होजो हर सुख दुख मै मेरे साथ दी हो
Love Quotes for Brother and Sister
उनके तुलना मै कैसे करूं वो तो अनमोल हैहीरे को उनके साथ तुलना करनी चाहिएक्यू की वो हीरे से भी बड़ कर है
भाई की यारी ही प्यारी हैउनकी यारी ही सबसे भारी हैहर प्यार करने वाला उनसे हारी है
मैं पहले उनके नाम लिखूंगाजो धूप मैं छाओ और रातों को उजाला की हैमैं पहले उनके बात करूंगाजो मेरे हर गम मै खुशियां लाई हैवो और कोन नही मेरे भइया ही है
भाई तुम मेरे करीब ही रहनाक्यू की तुम हो मेरे गहनाजिसको सदा पहन के ही रहना
सजाया एक सुंदर सा एक महलसोना चांदी की नही , हसी खुशी कीये महल है हमरे भाईयो कीजिसकी छत है प्यार की