Zindagi sad shayari 2024: ज़िन्दगी सैड शायरी हिन्दी

11 months ago 594

यहाँ पर आपको  zindagi sad shayari हिन्दी मे मिलने वाली है जिसे आप पढ़ सकते हैं अगर आपकी ज़िंदगी दुख भरी है तो आप इन ज़िंदगी सैड शायरी को पढ़ सकते हैं और किसी अन्य को शेयर कर सकते हैं ज़िंदगी मे सुख दुख, उतार चढ़ाव तो आते रहते है इसी का नाम तो ज़िंदगी है तो पेश है ज़िंदगी सैड शायरी । 

Zindagi sad shayari

डरते है आग से कही जल न जाये,
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये,
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे,
कहीं आप हमें भूल न जाये।

जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं,
हम दर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं॥ 

💝😢😒

jara see zindagi hai

अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।

चलते रहो, मुसाफिर ज़िन्दगी के सफर पर,
हर दर्द को गले से लगाकर हंसते रहो,
क्योंकि यही है ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खासियत,
जो भी हो, यह है एक अनमोल तोहफ़ा॥ 

💝😢😒


chalte raho musafir zindagi

दुनिया में सैकड़ों दर्दमंद मिलते है,
पर काम के लोग चंद मिलते है,
जब मुसीबत का वक़्त आता है,
सब के दरवाजे बंद मिलते है।

सैड शायरी में भी है एक अजीब सा सुरूर,
क्योंकि हर दर्द के पीछे है एक गहरा सबक,
इसी में छुपी है ज़िन्दगी की सच्चाई,
हर एक इम्तिहान से होती है बेहतरी॥ 

💝😢😒

sad shayari me bhi hai

आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी
कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी है,
कुछ दर्द मिटाने बाकी है
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी है।

ज़िन्दगी की मिठास भी है, कुछ ख़ास,
मुस्कराहटों के पीछे छुपी होती है प्यार,
हर कदम पर है एक कहानी,
कहीं रोज़गारी, कहीं कड़वाहट की कहानी॥ 

💝😢😒

zindagi ki mithas bhi haizindagi sad shayari in hindi


Top 50+ zindagi shayari in hindi | ज़िन्दगी की शायरी हिन्दी में

Pehli Mohabbat Shayari | पहली मोहब्बत की शायरी का संग्रह

हौसले जिंदगी के देखते है,
चलिए कुछ रोज जी के देखते है,
नींद पिछली सदी की जख्मी है,
ख़्वाब अगली सदी के देखते है।

कभी सपनों की ऊँचाई पर छूई जाती है,
कभी दिल को बहुत तकलीफ़ होती है,
पर फिर भी, चलते रहना है आगे,
क्योंकि हर चुनौती में है एक नया सबक॥ 

💝😢😒

kabhi sapno ki uchai par

सोने की सुबह, या हार की रात,
हर एक अल्फ़ाज़ में छुपी है एक बात,
सच्चे दिल से जीना, हर पल को महसूस करना,
यही है ज़िन्दगी की सच्चाई, हर किसी का राज़॥ 

इस मोहब्बत भरी दुनिया में,
बचपन से लेकर बुढ़ापे तक का सफर,
हर रिश्ते की कहानी, हर एक तरह का प्यार,
ज़िन्दगी की मिसालें हैं यहाँ के बाज़ार॥ 

💝😢😒

ज़िन्दगी सैड शायरी हिन्दी

जिंदगी की राहों में दर्द बिखरता जाए,
खुशियों की चाह में, दिल रोता जाए,
ये मोहब्बत की राहें, हैं कितनी अजीब,
दिल के क़रीब ले जाती, फिर दूर ले जाती॥ 

💝😢😒

zindagi ki raaho me dardzindagi sad shayari in hindi

हर पल एक नई तकलीफ,
हर दिन एक नया सफर,
जिंदगी की ये कहानी,
हमें याद रहेगी यार॥ 

जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना॥ 

💝😢😒

zindagi se apna har

जिंदगी की दर्द भरी ये कहानी,
खो गए सपने, हुआ दिल बेग़ानी,
खुशियाँ थी कभी, अब रह गई यादें,
दर्द भरी बातें, बस रह गई खुदाई॥ 

💝😢😒

zindagi ki dard bharizindagi sad shayari in hindi

ज़िंदगी की राहों में दर्द की चादर ओढ़ी है,
खुशियों से भरपूर पर दिल में उदासी छाई है॥ 

Latest Mohabbat Shayari In Hindi | हिन्दी में मोहब्बत शायरी

जिंदगी जीनी है तो हर, हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल, में रहना सीख लो॥ 

💝😢😒

zindagi jeeni hai to

समुन्दर ना सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में जिंदगी कही तो होनी चाहिए॥ 

Zindagi sad shayari

एक वक्त था जब जिंदगी जीने का शौक था,
एक वक्त ये है सोचते है, कट जाये तो इतना ही बहुत है॥ 

💝😢😒

ek wakt tha jab zindagi

यह ज़िन्दगी है कभी हंसी, कभी रौंगत,
रातें हैं कभी चाँदनी, कभी अँधेरा।
जीना है तो मिलकर जीना है,
हर एक पल को बहुत ख़ास बनाना है॥ 

छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है॥ 

💝😢😒

chhoti si zindagi hai arman

अब क्या कीमत लगाऊं मैं जिंदगी खुद की,
जब पेड़ से गिरी पत्तियां भी रद्दी के भाव नही बिकती॥ 

💝😢😒

वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द ए दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी न खत्म हुई॥ 

💝😢😒

wahi ranjishe wahi hasrate

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में,
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना, पूरी किताब होती॥ 

💝😢😒

padhne walo ki kami ho gai

न वक्त बदला, न हालात और न ये ज़माना बदला,
जब पेड़ सूख गए तो, परिंदों ने आशियाना बदला॥ 

💝😢😒

यह मेरा टूटना और टूट कर बिखर जाना,
कोई इत्तेफाक नहीं है,
किसी ने बहुत मेहनत की है,
मुझे इस हाल तक पहुंचाने के लिए॥ 

💝😢😒

yah mera tutna aur tootkar

Sad Shayari, Pehli Mohabbat Ka Anzaam

Good Morning Shayari in Hindi | सुबह की शायरी हिन्दी में 

Best Attitude Shayari in Hindi | बेस्ट ऐटिटूड शायरी

Love Shayari Punjabi | Romantic Love Shayari Punjabi

Boys Attitude Shayari in Hindi [Top 30] बॉय एटीट्यूड शायरी

Read Entire Article